रसोई मे मिली खामियों को लेकर डीएम ने मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने औचक रूप से कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों हेतु तैयार किये जा रहे भोजन का खुर्जा-सिकन्द्राबाद बाईपास पर श्याम सुनहरी फैमली ढाबा के पीछे रसोई का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के समय मौके पर खाना बनते पाया गया तथा रोटियां पैकिंग होते मिलने पर जिलाधिकारी ने रोटियों की गुणवत्ता को परखा।

रसोई परिसर एवं आस-पास गन्दगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा ऐसे रसोई के हाइजिनिक होने के दृष्टिगत यह स्थान किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कोविड अस्पताल में मरीजों को खाना आपूर्ति किये जाने की शर्तो की जानकारी लेते हुए प्रकरण की गहनता से जांच करें कि किस अधिकारी द्वारा रसोई के इस स्थल का चयन किया गया है।

साथ ही टंेडर की अन्य शर्तो का किस प्रकार से अनुपालन किया जा रहा है इस संबंध में अपनी विस्तृत रिपोर्ट कल तक प्रस्तुत करें। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी डाॅ0 सदानन्द गुप्ता, तहसीलदार मलखान सिंह उपस्थित रहे।