जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया से मिले जिला पंचायत माल के आवंटीगण पजेशन को लेकर सौंपा ज्ञापन

सुरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहर आज जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया के आवास पर जिला पंचायत माल के आवंटिगणो द्वारा भेंटकर जल्द पजेशन को लेकर ज्ञापन सौंपा।

और निवेदन किया कि जब जिला पंचायत मॉल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब 2 साल के अंदर पजेशन देने की बात कही गई थी परंतु आज 6-7 साल बीत जाने के बाद और कई जिला पंचायत अध्यक्ष बदल जाने के बाद भी पजेशन नहीं दिया गया है जिस कारण mall में फ्लेट और दुकान खरीदने वालों को भारी क्षति हो रही है।

जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया ने कहा–इस माल को लेकर बहुत सारी अड़चनें थी जो दूर कर दी गई है, पिछले बीते कई वर्षों में इस माल को अनदेखा किया गया है। परंतु इस माल में पैसा लगाने वालों का दर्द में समझती हूं।

पजेशन से संबंधित सारे काम पूर्ण हो चुके हैं बहुत जल्द हम mall के 100% पेसा जमा करने वाले निवेशकों को पजेशन देने जा रहे हैं।

जिलापंचायत अध्यक्ष के आश्वासन के बाद समस्त आवंटियों ने डॉ अंतुल तेवतिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा जो काम आज तक कोई भी जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं कर सका वो अपने कर दिखाया।

जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया।