प्रदेश की जनता को देंगे बेहतर विकल्प : चंद्रशेखर आजाद

बुलन्दशहर : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद रविवार को बुलन्दशहर पहुंचे नगर के मोहल्ला कैलाशपुरी निवासी धर्मेंद्र गौतम मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ असपा के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त कर करने उनके घर पहुंचे थे इससे पूर्व आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया सरकार से हैं|

नाखुश चंद्रशेखर आजाद उन्होंने खुल कर तमाम मुद्दों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि 115 दिन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन को हो गए हैं लेकिन सरकार किसी बड़े दवाब में है जिस वजह से सरकार झुकने को तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि वो लगातार किसानों से रूबरू हो रहे हैं और सरकार की नीति से वो भी नाखुश हैं चंद्रशेखर आजाद, ने बताया कि प्रदेश भर में भीम आर्मी से आजाद समाज पार्टी किसानों के समर्थन में खड़े होकर किसानों के आंदोलन को सफल बनाने का कार्य कर रही है |

इस मौके पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार महंगाई पर नकेल कसने में फेल है उन्होंने कहा कि सरकार ने कील बिछाई आसु गैस के गोले छोड़े तमाम जतन किये लेकिन किसान नहीं झुका इसलिए अब तक आंदोलन नहीं रुका उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दों को लांघ कर हम कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए साथ हैं |

उन्होंने कहा कि वो पहले भी साथ थे और आगे भी प्रदेश में हम जनता और किसानों साथ रहकर प्रदेश की जनता को बेहतर विकल्प देने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि हर वर्ग में सरकार के खिलाफ गुस्सा है चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि पिछले कुछ समय में सबसे अधिक धन एकत्र करने वाला एक ही नाम है वो है अडानी चंद्रशेखर बोले जो किसान चाहते हैं उन उम्मीदों पर सरकार नहीं उतर रही है इस मौके पर वीर सिंह गौतम पूर्व मंत्री प्रभारी संभाग मेरठ, हाजी सबील खान कोर कमेटी सदस्य, रविंद्र भाटी प्रभारी संभाग बनारस व कोर कमेटी सदस्य|

हाजी निजाम कोर कमेटी सदस्य, वीरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व कोर कमेटी सदस्य, प्रीतम सिंह जिलाध्यक्ष, बबीता गौतम जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, शेखर गौतम जिलाध्यक्ष भीम आर्मी प्रियंका गौतम जिला प्रभारी महिला मोर्चा, हारून अली खान जिला प्रभारी, नीतू जिला महासचिव महिला मोर्चा, उर्मिला गौतम जिला संगठन मंत्री महिला मोर्चा, हेमलता सिंह जिला सचिव महिला मोर्चा, रुखसार अंसारी जिला सचिव महिला मोर्चा, आशा गौतम जिला कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा|

राहिल ग्यास नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा, सुषमा गौतम नगर महासचिव महिला मोर्चा, लक्ष्य गौतम, मनीष सागर, अनुज गौतम, अनिल गोयल, त्रिलोक चन्द गौतम पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।