सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज जिला कारागार बुलन्द शहर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व मेरठ लाइफ लाइन हॉस्पिटल के सौजन्य से विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन व अन्य चिकित्सकों द्वारा बंदियों की जांच, सलाह, उपचार व निशुल्क दवायें उपलब्ध कराईं।
स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा 50 महिला बंदियों को सलाह, जांच व उपचार परामर्शित किया। अन्य चिकित्सकों दावरा पुरूष व महिला बंदियों को उपचार उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल व मेरठ लाइफ लाइन हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
संगठन के पदाधिकारी गणों में थोक दवा विक्रेता फर्म एमएस हिन्द डिस्ट्रीब्यूटर के मुजम्मिल आदि उपस्थित रहे।क्योंकि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक थे तथा दवाएं मौके पर ही निशुल्क उपलब्ध हो रही थीं, इसी अधिकाधिक बन्दी उसका लाभ प्राप्त करना चाह रहे थे।
इसीलिए बंदियों की अधिक संख्या के कारण दवायें दो बार समाप्त हुई और दो बार संगठन के द्वारा ही मंगाई गई। किन्तु कोई भी बन्दी बिना दवा के नहीं जाने दिया गया।