विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा जनपद न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा का लखनऊ जिला जज बनने पर सोमवार को सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी ने की एवंं मंच संचालन बार एसोसिएशन के सचिव विजय गौड़ ने किया। न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि बार और बैंच के बीच तालमेल बेहद जरूरी है।
सामंजस्य के साथ काम करने से परिणाम बेहतर आते है। कार्यक्रम में पूर्व सचिव योगेंद्र कौशिक, विश्वास त्यागी व शिवकुमार टोनी, ब्रह्मदेव त्यागी, संजय त्यागी, डीडीसी क्रिमिनल राजेश शर्मा, राकेश कुमार, अनिल यादव, विनोद त्यागी, शशांक त्यागी ,अनिल शर्मा ,लक्ष्मण समेत सैकड़ो अधिवक्ता एवं अपर जिला जज अभिषेक श्रीवास्तव रविंदर गुप्ता , विश्वकर्मा समेत काफी न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।