मस्जिदों व मुस्लिम बाहुल्य मौहल्लों में ड्रोन से कडी निगरानी
दीपक वर्मा@ शामली। जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। इस दौरान शहर की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस की कडी चैकसी रही वहीं पुलिस ने ड्रोन कैमरों से भी कडी निगरानी कराई ताकि पता चल सके कि खुले में अथवा मकानों की छतों पर सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं की जा रही है। हालांकि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया। नमाज संपन्न होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लाॅक डाउन लागू किया गया था जिसमें सभी धार्मिक स्थलों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी कडी निगरानी कराई जाती थी। इसी दौरान प्रदेश में अनलाॅक-1 लागू हो गया जिसमें धार्मिक स्थलों को कुछ निर्देशों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गयी, मसलन पांच से अधिक लोगांे को धार्मिक स्थलों पर एंट्री न देने, मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के भी निर्देश दिए गए थे।
हालांकि धार्मिक स्थलों में अभी भी श्रद्धालु कम ही संख्या में पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन खासा सतर्क रहा। ईदगाह सहित सभी मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था तथा पांच से अधिक लोगों को मस्जिदों में प्रवेश नहीं करने दिया गया। ज्यादातर लोगों ने घरों पर ही नमाज पढी। पुलिस ने ड्रोन कैमरों से मस्जिदों व मुस्लिम बाहुल्य मौहल्लों तिमरशाह, पंसारियान, आजाद चैंक में भी की कडी निगरानी कराई ताकि पता चला कि लोग खुले या मकानों की छतों पर सामूहिक रूप से नमाज तो अदा नहीं कर रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। नमाज संपन्न होने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।