जेवर विधानसभा को मिली नए सर्वोदय विद्यालय की सौगात”

IN8@ग्रेटर नॉएडा गौतमबुधनगर) जेवर विधानसभा को मिली नई सौगात जेवर विधानसभा में नए सर्वोदय विद्यालय निर्माण की मिली स्वीकृति लगभग 46 करोड रुपए की धनराशि से शीघ्र होगा निर्माण कार्य आरंभ” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास मिशन के अंतर्गत प्रदेश के पांच असेवित जनपदों में समाज कल्याण विभाग को विद्यालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से एक का निर्माण जेवर विधानसभा में कराया जाएगा।

जिसका समाज कल्याण विभाग द्वारा आवासीय सुविधायुक्त विद्यालय का संचालन किया जाएगा। इसके लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। इस सर्वोदय विद्यालय में छात्रावास, विद्यालय भवन, खेलकूद के मैदान सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी हो जाएगा।


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी को लेकर प्रदेश में पांच नए सर्वोदय विद्यालयों के निर्माण की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने प्रदान की है। यहां बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा गृह जनपद में ही प्राप्त होगी।”