सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहरटीएचडीसी इं०लि० खुर्जा द्वारा सामुदायिक विकास के तहत सेवा-टीएचडीसी के वितीय सहयोग से कार्यदायी संस्था निरफाद द्वारा परियोजना प्रभावित ग्राम डांवर मे एक दिवसीय नेत्र एवम स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस एक दिवसीय नेत्र एवम स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक राजेश्वर गिरि व निरफाद संस्था के निदेशक ए०के० भटनागर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इसके उपरान्त अपर महाप्रबंधक गिरि द्वारा टीएचडीसी इं०लि० के विषय मे तथा सीएसआर के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के विषय मे विस्तृत रूप से बताते हुए शिविर मे नेत्र के महत्व व उपचार कराने की सलाह दी। इसके बाद निरफाद संस्था के निदेशक ए० के० भटनागर द्वारा अपनी संस्था निरफाद के विषय विस्तृत रूप से बताते हुए कार्य आवंटित करने के लिए सेवा-टीएचडीसी का धन्यवाद किया।
उक्त एक दिवसीय नेत्र एवम स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर मे नेत्र विशेषज्ञ डा अतर अली महिला रोग विशेषज्ञ डा शकुंतला श्रीवास्तव तथा सामान्य विशेषज्ञ डा मोहित ने परीक्षण कर ग्रामीण गरीव जनता को निः शुल्क दवाये दी। इस एक दिवसीय नेत्र एवम स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर मे कुल 266 व्यक्तियों ने अपना परीक्षण कर दवा ली। कुल 266 व्यक्तियों में से 23 व्यक्ति मोतियाविन्द से ग्रसित पाए गए जिन्हे निरफाद संस्था के मुख्य नेत्र चिकित्सा अस्पताल बाजना मे लेजाकर ऑपरेशन के बाद सुरक्षित घर छोडा जायेगा।
जिसका भुगतान सीएसआर के अंतर्गत टीएचडीसी इं०लि० द्वारा किया जाएगा।इस एक दिवसीय नेत्र एवम स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के आयोजन हेतु वहाँ आए हुए समस्त ग्रामीणों ने टीएचडीसी इं० लि० खुर्जा व निरफाद संस्था का आभार व्यक्त किया ।