- चोरी किया गया सामान बरामद, पुलिस ने चोरों को भेजा जेल
दीपक वर्मा@शामली। किसान के ट्यूबवैल से चोरी किए गए सामान को बेचने जा रहे दो शातिर चोरों को गढीपुख्ता पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियांे को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कस्बा गढीपुख्ता निवासी आलोक गिरी पुत्र इंद्र गिरी के खेत में स्थित ट्यूबवैल से अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात स्टार्टर, आटोमैटिक व तार चोरी कर लिए थे। घटना के संबंध में आलोक गिरी ने गढीपुख्ता थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार को गढीपुख्ता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुरमाफी रोड पर दो संदिग्ध चोरी किए गए सामान को किसी कबाडी को बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाने के एसआई अशोक कुमार व उनकी टीम मौके पर पहुंची जिन्हें देखकर युवक भाग खडे हुए लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों चोरों को पकड लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी किया गया स्टार्टर व अन्य सामान बरामद हो गया। पूछताछ करने पर चोरों ने अपना नाम नवाज पुत्र याकूब निवासी मौहल्ला पीरजादगान व आसिफ पुत्र नवाब निवासी मौहल्ला कुरैशियान थाना गढीपुख्ता बताए। एसआई अशोक कुमार ने बताया कि पकडे गए दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है। क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वालांे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
तमंचे व कारतूस समेत पकड़ा
शामली। गढीपुख्ता पुलिस ने एक युवक को तमंचे व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को गढीपुख्ता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राझड-हरिपुर मार्ग पर एक संदिग्ध युवक खडा है जो संभवतः किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर कस्बा इंचार्ज राकेश चैधरी तुरंत मौके पर पहुंचे, पुलिस को देखकर संदिग्ध युवक भाग खडा हुआ लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा व 5 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम कैफ पुत्र याकूब निवासी मौहल्ला पीरजादगान कस्बा गढीपुख्ता बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।