ट्रक से टकराने पर कार में लगी आग, सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान

IN8@होडल…….नेशनल हाइवे औरंगाबाद के निकट गुरूवार सुबह दिल्ली की ओर से आ रही एक होंडा सिटी गाड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गई और गाड़ी में अचानक आग लग गई। चन्द समय में ही गाड़ी में से आग की लपटें निकलने लगी। गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी में से बाहर कूदकर अपनी जाम बचाई। सूचना मिलते ही मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पलवल से दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चूकी थी। खबर लिखे जाने तक गाडी मालिक ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

मुंडकटी थाना प्रभारी बिजेंद्र ङ्क्षसह ने जानकारी में बताया कि गुरूवार सुबह एक होंडा सिटी गाड़ी दिल्ली की ओर से कोसीकलॉ यूपी की ओर जा रही थी। जैसे ही वह नेशनल हाइवे गांव औरंगाबाद के निकट पहुंची तो गाड़ी आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। गाड़ी के ट्रक से टकराते ही गाड़ी में धूआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी। गाडी में सवार लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और मुंडकटी थाना पुलिस को गाड़ी में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पलवल से दमकल विभाग की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी ने बताया कि गाडी मालिक ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस कार्यवाही की जाएगी।