सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर चोला। चौकी के गांव खानपुर पर दिल्ली- हावड़ा ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। खानपुर निवासी इन्द्रपाल (45 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश रविवार रात खेतों पर काम करने के लिए रेलवे लाईन के दूसरी तरफ रोजाना की तरह गया।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर इन्द्रपाल का लहुलुहान शव देखा। और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।