ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की मौत

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर चोला।पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रही बीए की छात्रा की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाने के गांव खानपुर निवासी आंचल (20 वर्ष) पुत्री उत्तम मंगलवार दोपहर करीब एक बजे  अपने भाई शाहिल के साथ जंगल से पशुओं के लिए चारा ला रही थी।

जैसे ही दोनों रेलवे ट्रैक पार करने लगे। शाहिल तो ट्रैक पार कर गया। परंतु आंचल सिर पर चारे की गठरी होने के कारण ट्रेन को नहीं देख सकी। और उसकी चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने घायल को बुलंदशहर उपचार हेतु पहुंचाया। परंतु उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गच गया|