ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर कोतवाली देहात ठंडी प्याऊ पुलिस चौकी छेत्र के गांव रायपुर तालाब निवासी का ट्रैन की पटरी पर मिला शव ।जानकारी के अनुसार सतेंद्र उर्फ सत्तन पुत्र सालक सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी रायपुर तालाब का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बृहस्पतिवार की रात को लेकर झगड़ा हो गया था।

गुस्साए सतेंद्र रात को ही घर से निकल गया।इस बात की जानकारी जब परिवार को मिली तो परिवारी जनों ने सतेंद्र सिंह की इधर उधर काफी तलाश की लेकिन सतेंद्र का कही पता नही चला।तो शुक्रवार की सुबह ठंडी चालू शॉपी क्षेत्र के गांव हात्माबद के समीप ट्रैन की पटरी पर ग्रामीणों ने किसी अज्ञात व्यक्ति की ट्रैन से कटी बॉडी को देखी तो पुलिस को सूचना दी।

मोके पर पहुची पुलिस ने म्रतक की जब से एक पेपर पर लिखे नाम एड्रेस के आधार पर म्रतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी।तो परिजन घटनास्थल पर पहुचे और मृतक की पहचान की। म्रतक के नाबालिक दो बेटे और एक बेटी है।म्रतक सतेंद्र सिंह परिवार में अकेला कमाने वाला था जो मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था।म्रतक के भाई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई व पत्नी का हुआ था किसी बात को लेकर झगड़ा तो म्रतक की पत्नी अपने जीजा के घर अगराई गांव चली गई थी।

जिसको म्रतक ने पत्नी को काफी तलाश किया और गांव पचगई भी पहुचा लेकिन पत्नी के जीजा ने इंकार कर दिया कि यहां पर तेरी पत्नी नहीं आई है।उसके बाद से हैं ही म्रतक हो गया था गायब।परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी म्रतक रात भर घर वापस ना आया और ना ही परिजनों को मिला मृतक सतेंद्र सिंह। शुक्रवार की सुबह पुलिस और ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली तो हम सब लोग मौके पर पहुचे और सतेंद्र सिंह की पहचान की। पुलिस ने म्रतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।