ट्रोला की टक्कर से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल


सुरेंद्र भाटी@ बुलंदशहर ककोड़ छेत्र के गांव भोपतपुर के रहने वाले रिंकू पुत्र भगवानदास व हिमांशु पुत्र अखिलेश कुमार दोनों बाइक से अपने गांव भोपतपुर से रात झाझर किसी काम से जा रहे थे |

जैसे ही वह ककोड़ झाझर मार्ग पर बाबा होटल के पास पहुंचे| तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक (ट्रोला) ने उनको जोरदार टक्कर मार दी|

जिससे 14 बर्षीय हिमांशु की टायर के निचे आने से मौके पर ही मौत हो गई|और रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया|ट्रोला ड्राइवर ट्रोला को घटना स्थल पर छोड़ मोके से फरार हो गया|

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल भेजकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | और ट्रक को कब्जे में कर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी| |