- रंगाई पुताई व साफ सफाई के कार्य में जुटे रहे कर्मचारी
- आज शामली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे डीआरएम
दीपक वर्मा@शामली। उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एससी जैन शुक्रवार को शामली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। डीआरएम के दौरे को लेकर रेलवे स्टेशन पर रंगाई पुताई व साफ सफाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एससी जैन शुक्रवार को शामली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। डीआरएम स्पेशल ट्रेन से सुबह करीब साढे 11 बजे शामली स्टेशन पर पहुंचेंगे। डीएमआर के आगमन को देखते हुए रेलवे विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोना में ट्रेनों का संचालन बंद रहने के चलते जहां पटरियांे पर उगी घास फंूस को हटाने का काम किया जा रहा है वहीं टूटे स्थानों की भी जोरों शोरों से मरम्मत की जा रही है। महत्वपूर्ण स्थानों पर रंगाई पुताई का कार्य भी किया जा रहा है। गुरुवार को भी स्टेशन परिसर पर कार्य जोरों शोरों से जारी रहा। कर्मचारी रेलवे लाइन की साफ सफाई के साथ-साथ रंगाई पुताई के कार्य में जुटे नजर आए। संभावना जतायी जा रही है कि डीआरएम दिल्ली-शामली-सहारनपुर लाइन पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य का भी निरीक्षण कर सकते हैं जिसके चलते स्टेशन पर तैयारियां जोरों से जारी है।
रेलवे कालोनी में हडकंप
शामली। शुक्रवार को डीआरएम के आगमन की सूचना से रेलवे कालोनी में भी हडकंप मच गया है। बताया जाता है कि कुछ रेलवे कर्मचारियों द्वारा अपने रिश्तेदारों को रेलवे कालोनी में किरायेदार के रूप में रखा गया है जिनसे मोटा किराया भी वसूला जाता है। अब शुक्रवार को डीआरएम के निरीक्षण की सूचना पर ऐसे कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है। कई कर्मचारियों ने तो रातों रात किरायेदार के रूप में रखे गए अपने रिश्तेदारों को हटा दिया है जबकि कुछ किरायेदार फ्लैटों पर ताला लगाकर चंपत हो गए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी किरायेदार हैं जो अभी भी फ्लैटों में जमे हुए हैं। वहीं रेलवे अधिकारियांे का कहना था कि उन्होंने ऐसे किरायेदारों को फ्लैट खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किए हैं लेकिन कुछ किरायेदार अभी भी मठाधीश बने बैठे हैं।