दीपक वर्मा@ शामली। डीएम जसजीत कौर ने निगरानी समिति से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें तथा लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिए कि होम क्वारंटीन किए गए लोगों द्वारा सतर्कता बरती जा रही है या नहीं, इसके भी जांच पडताल करें।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीएम जसजीत कौर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में निगरानी समिति से जुडे अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें किस प्रकार की सजगता बरतनी है, इस संबंध में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी जानकारी तुरंत जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रुम पर दें ताकि समय से कार्रवाई की जा सके, इसके अलावा जो लोग होम क्वारंटीन किए गए हैं उनके द्वारा नियमों का सही पालन किया जा रहा है या नहीं, इसको लेकर भी निगरानी समिति को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। निगरानी समिति के नोडल अधिकारी डीपीआरओ ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों का गठन किया जा चुका है जिसके द्वारा निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने कहा कि ग्राउंड लेवल पर काम किए जाने की आवश्यकता है और जो लोग होम क्वारंटीन है उनसे प्रोटोकाल का पालन कराना है। यदि प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने-अपने कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ संजय भटनागर, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी अधिशासी अधिकारी एवं एडीओ पंचायत मौजूद रहे।