सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर विकास खण्ड सिकंदराबाद के अंतर्गत गांव कोन्दू में संचालित वृहद गोशाल का जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र के साथ औचक निरीक्षण करते हुए गौवंशो के लिए की गई भूसा, चारा, पानी, रखरखाव आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही भूसा स्टोर में भूसे की उपलब्धता का भी जायजा लिया।
भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। हरे चारे के बारे में बताया गया कि प्रतिदिन लाकर गौवंशो को खिलाया जा रहा है। मौके पर मिले ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि आपसी सहयोग से गौवंशो के लिए धान की पराली को दान कराकर गौशाला में लाया जाए।
गौवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियमित पशु चिकित्सा अधिकारी के आने के बारे में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि गौवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार दिया जाए। गौशाला में 215 गौवंश संरक्षित होना बताया गया।