डीटीपी ने अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा

IN8@गुरुग्राम….सोहना रोड हाइवे पर मंगलवार दोपहर बाद लोगों ने उस समय ट्रैफिक जाम कर दिया, जब डीटीपी ने कई घंटे तक अवैध कालोनी में जबरन पीला पंजा चलाया। इस कार्रवाई को लेकर लोगों में दोपहर 11 बजे से ही असंतोष बनने लगा था। करीब 12 एकड़ में मारुति कुंज के नजदीक भवानी इंकलेव कालोनी में पिछले कई साल से बने 20 मकानों को ढहा दिया गया। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि कई ऐसे मकानों पर जेसीबी चला दी गई, जिनमें लोग रह रहे थे। कई महिलाओं को पुलिस ने जबरन मकान से बाहर निकालकर तोडफ़ोड़ कर दी गई तो लोगों ने दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे सोहना रोड पर पहुंचकर ट्रैफिक रोक दिया। लेकिन कार्रवाई इसके बावजूद भी नहीं रोकी गई पुलिस ने वीडियोग्राफी की तो लोग इधर-उधर भाग गए। हालांकि भोंडसी थाना प्रभारी ने बताया कि सोहना रोड जाम नहीं किया। जबकि डीटीपी आरएस बाठ ने कहा कि लोगों ने करीब आधे घंटे तक सोहना रोड हाइवे पर ट्रैफिक जाम किया।


डीटीपी आरएस बाठ ने बताया कि मंगलवार सुबह मारुतिकुंज के नजदीक काटी गई भवानी इंकलेव कालोनी में 100 पुलिस कर्मियों के साथ कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान 20 मकानों व 50 डीपीसी को तोड़ते हुए कई कमर्शियल भवनों को भी तोड़ दिया गया। इस दौरान लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। दोपहर बाद विरोध बढ़ता चला गया और सोहना रोड पर करीब 400 लोग एकत्रित हो गए। जैसे ही डीटीपी व मारुति कुंज व भोंडसी थाना पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी और डीटीपी की तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को रोकने की मांग की। लेकिन पुलिस ने ट्रैफिक जाम कर रहे लोगों की वीडियोग्राफी करनी शुरू कर दी। जिससे लोग पुलिस कार्रवाई होने से डरकर इधर-उधर भाग गए। जिससे करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहने के बाद खोला जा सका।