डूडा विभाग में हो रहा भ्रष्टाचार : शिखर अग्रवाल

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर_बुलन्दशहर : निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव शिखर अग्रवाल ने बुलन्दशहर डूडा विभाग पर आरोप लगाया है कि बुलन्दशहर में प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकानों में धांधली हुई है |

जिसको लेकर शिखर अग्रवाल, के पास जिले के बहुत लोगों ने आकर अपनी समस्या को सुनाया है वही शिखर अग्रवाल, ने बताया कि सर्वे करने वाले व्यक्ति 15 से 20 हजार रुपये लेकर लोगों के पैसे आलोट करा रहे हैं और जिले में अपात्र लोगों के मकान भी योजना में बनाए गए है |

बुलन्दशहर में कुछ समुदाय विशेष के लोगों के मकान ज्यादा बनाए जाने की भी चर्चा सामने आ रही है जिसको लेकर निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव शिखर अग्रवाल, ने डूडा|

अधिकारी बुलन्दशहर को प्रार्थना पत्र देकर जिले में बने आवासों कि नाम अनुसार पति-पत्नी एवं बच्चों के नाम मिलाकर एवं प्रत्येक नगर व ग्राम में बने मकानों के अभिलेखों पुन देखें एवं कहीं अपात्र लोगों के मकान बना दिया गया है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।