प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। नगर निगम से शहर में विभिन्न स्थानों पर 580 होर्डिंग लगाने और विज्ञापन कार्य की अनुमति नहीं दिए जाने पर नगर निगम अधिकारियों की छवि धूमिल करने और बेबुनियाद खबर छापने एवं धमकी देने के मामले में तथाकथित पत्रकार और बैंक के प्रतिनिधियों के खिलाफ म्युनिसिपल कमिश्रर सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शुक्रवार को म्युनिसिपल कमिश्रर डॉ.दिनेश चंद्र सिंह के आदेश पर निगम के विज्ञापन प्रभारी एवं मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ.संजीव सिन्हा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। म्युनिसिपल कमिश्रर ने बताया कि मैसर्स एसीई सलेक्ट पोसेबिलिटीज इंफाइीई विकोली वेस्ट मुंबई के बिना अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षरों के आईसीआईसीआई, सीएसआर फंड योजना के तहत विज्ञापन प्रचार-प्रसार के लिए निगम सीमा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों करीब 580 पोल लगाने के लिए पत्र दिया गया। इन पर विचार करने और लाइसेंस शुल्क और प्रीमियम धनराशि के बिना नगर निगम के विज्ञापन नियमों एवं आर्थिक हित के खिलाफ होने के चलते फर्म को अनुमति नहीं दी गई। म्युनिसिपल कमिश्रर डॉ.दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि तथाकथित पत्रकार डॉ. वीके सिंह द्वारा उक्त फर्म के प्रतिनिधि कमल नागू को आईसीआईसीआई बैंक सीएसआर फंड योजना के तहत 580 होर्डिंग लगाने को लेकर अनुमति दिए जाने के लिए पैरवी करते हुए नगर निगम की एलएमसी की जमीनों से कब्जा हटाने की कार्रवाई न करने और बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के आरोप खबर प्रकाशित की है। जबकि निगम द्वारा जमीनों से कब्जा लगातार हटाए जा रहे हैं। तथाकथित पत्रकार डॉ. वीके सिंह द्वारा फर्म के प्रतिनिधि कमल नागू को पोल लगाने की अनुमति दिए जाने को लेकर दबाव बनाने की मंशा से खबर छापी गई। म्युनिसिपल कमिश्रर से उनसे मिलने उनके ऑफिस में पहुंचे। म्युनिसिपल कमिश्रर ने उक्त फर्म को पोल लगाने के लिए बगैर टेंडर और लाइसेंस शुल्क व प्रीमियम धनराशि के होने अनुमति को निरस्त कर दिया। प्रस्ताव निरस्त करने पर तथाकथित पत्रकार डॉ. वीके सिंह ने धमकी दी कि म्युनिसिपल कमिश्रर ने अगर अनुमति नहीं दी तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस घटना के दौरान अन्य लोग और कांगे्रस पार्षद मनोज चौधरी भी कार्यालय में बैठे थे। वहीं,पार्षद मनोज चौधरी ने अवैध रूप से होर्डिंंग लगाने और अनुमति नहीं देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। म्युनिसिपल कमिश्रर दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि तथाकथित पत्रकार डॉ. वीके सिंह द्वारा अर्नगल खबर छापने और धमकी देने को लेकर निगम अधिकारियों की छवि धूमिल करने नियम विरूद्व कार्य का दबाव बनाया गया। इस मामले में विज्ञापन प्रभारी ने अनुचित दबाव बनाने और कुत्सित षडयंत्र रखने वाले तथाकथित पत्रकार डॉ. वीके सिंह, आईसीआईसीआई बैंक के तथाकथित प्रतिनिधि कमल नागू और आईसीआईसीआई बैंक के सीएसआर अनुभाग के प्राधिकारी अज्ञात में इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के लिए सिहानीगेट थाने में तहरीर दी है। सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक दलीप सिंह बिष्ट का कहना है कि निगम के विज्ञापन प्रभारी की तहरीर पर इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Related Posts
एसपी ने किया पुलिस आफिस का निरीक्षण
कार्यालयों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा शिकायत लेकर आने वाले फरियादों की समस्याओं का करें निराकरण दीपक वर्मा@शामली। नवागत एसपी…
महिला पुलिसकर्मी से दुव्र्यवहार पडा महंगा
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, माफी मांगने पर छोडादीपक वर्मा@ शामली। शहर के बडा बाजार में बाइक हटाने…
नहीं मिल रही भीषण गर्मी व लू से राहत
शरीर झुलसाती गर्मी से मुहाल हो रहा जनजीवनदीपक वर्मा@ शामली। इन दिनों पड रही भीषण गर्मी व लू से लोगों…