प्रमोद शर्मा @ नोएडा। जनपद में अवैध शराब का कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई गई है। जो शराब की दुकानों, होटलों, ढाबा, गांव, कस्बा, नदी के किनारों के साथ अब दिल्ली से सटी सीमाओं पर पहरा दिए हुए है। मगर उसके बाद शराब तस्कर मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
तस्कर दिल्ली से शराब तस्करी करने के लिए रोज नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। आबकारी विभाग को गच्चा देने के लिए तस्कर कभी लग्जरी कार तो कभी बाइक का प्रयोग कर तस्करी का कारोबार करने में जुट गए है। लेकिन अब नोएडा आबकारी विभाग ने दिल्ली व अन्य राज्यों की शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त रुख्त अपना लिया है।
शराब तस्करों पर शिकंजा कसने और उनके अंदर डर पैदा करने के लिए कार्रवाई में बदलाव किया है। शराब की तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर अब 1, 2 माह नही बल्कि 6 माह से 1 साल तक जेल की हवा खानी पड़ सकती है। इसके साथ उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह बहादुर ने बताया कि गुरुवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 राहुल कुमार सिंह द्वारा दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर कोंडली में दबिश देकर बाइक पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे भुवनेश पुत्र रमेश चंद्र व दीपक कुमार पुत्र विन्देश्वरी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 7 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 बलराम सिंह, आबकारी निरीक्षक सुमित यादव द्वारा एक सेक्टर-14 नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार में तस्करी कर रहें कशिश पुत्र योगेंद्र शर्मा, रोहित पुत्र जसवीर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 23 बोटल स्टर्लिंग रिजर्व दिल्ली मार्का बरामद किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में एक के साथ एक फ्री शराब के चलते जनपद में तस्करी की संभावना बढ़ गई है। जिस कारण लोग दिल्ली से शराब लाकर क्षेत्र में बेचकर अधिक लाभ कमाने की फिराक में है। लेकिन ऐसे तस्करों के खिलाफ विशेष रुप से अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर आबकारी विभाग की टीम 24 घंटे सक्रिय है। बिना जांच किए किसी भी वाहन को प्रवेश नही दिया जा रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।