- वेबसीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं पर टिप्पणी से आक्रोश
- राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना ने की तांडव को बैन करने की मांग
दीपक वर्मा@शामली। अमेजन पर चल रही वेबसीरीज तांडव में हिन्दू देवी देवताओं पर की गयी अशोभनीय टिप्पणी से लोगांे में आक्रोश लगातार बढता जा रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना के पदाधिकारियों ने वेब सीरीज तांडव पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सुभाष चैंक पर हंगामा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सांैपकर वेबसीरीज को बैन करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार डिजिटल प्लेटफार्म अमेजन पर चल रही वेब सीरीज तांडव मंे हिन्दू देवी देवताओं पर की गयी अशोभनीय टिप्पणी से हिन्दू समाज में आक्रोश बढता जा रहा है। पूरे देश में इस वेबसीरीज को बैन किए जाने की मांग उठ रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना के पदाधिकारियों ने शहर के सुभाष चैंक पर वेबसीरीज के खिलाफ जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों का कहना था कि वेबसीरीज में हिन्दू देवी देवताओं के बारे में निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है, इसी तरह कई जगह पर साम्प्रदायिक भावनाओं को भडकाने वाले संवाद हैं, महिलाओं के अपमानजनक करने जैसे कई दृश्य भी हैं, इस सीरीज की मंशा एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि आए दिन इस तरह की मानसिकता के लोग हिन्दू धर्म की भावना को ठेस पहंुचाते रहते हैं और समय-समय पर ऐसी फिल्मों का भी निर्माण कर रहे हैं। तांडव वेबसीरीज से लोगों में आक्रोश बढता जा रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर वेबसीरीज पर तुरंत रोक लगाए जाने की भी मांग की गयी। मौके पर सौरभ शर्मा, राजेश, महिपाल चैहान, अमित राणा, वासु जिंदल, करूण कुमार, ब्रजमोहन शर्मा, सुनील चंदेलिया, सुरेश बजाज, संदीप उपाध्याय आदि भी मौजूद रहे।