पत्नी ने ही की थी पति की हत्या

  • गोहरनी में हुए तेजपाल हत्याकांड का खुलासा
  • हत्यारोपी पत्नी गिरफ्तार, हथौडा व कंबल भी बरामद

दीपक वर्मा@ शामली। आदर्श मंडी क्षेत्र के गोहरनी गांव में ग्रामीण की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उक्त हत्याकांड को मृतक की पत्नी ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौडा व कंबल भी बरामद कर लिया है। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।जानकारी के अनुसार आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव गोहरनी निवासी तेजपाल का शव 17 जनवरी की रात में उसके घर के बाहर पडा मिला था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सूचना पर एसपी सुकीर्ति माधव ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर पुलिस को केस का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। पुलिस की जांच पडताल में मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले थे जिससे तेजपाल की हत्या की आशंका जतायी गयी थी। घटना के संबंध में मृतक के भाई संजय ने आदर्श मंडी थाने पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पडताल के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले जिनके आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी पिंकी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी जिससे मामले का खुलासा हो गया। थानाध्यक्ष संदीप बालियान ने बताया कि पूछताछ करने पर पिंकी ने बताया कि उसकी शादी करीब 20 साल पूर्व तेजपाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही तेजपाल उसके साथ मारपीट करता रहता था। तेजपाल जुआरी व शराबी किस्म का था जो खेती में काम करने के नाम पर लोगों से पैसा लेता रहता था। पति का कर्जा उतारने के लिए उसे मेहनत मजदूरी करनी पडती थी। करीब दो-तीन माह पूर्व उसने 40 हजार रुपये में एक भैंस बेची थी जिसका पैसा लेने के लिए तेजपाल ने उस पर दबाव बनाया और जब उसने इंकार किया तो उसने अपने बेटे को प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी जिसकी चंडीगढ में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी, तभी से उसे तेजपाल से नफरत हो गयी थी और उसने उसे मारने की ठान ली थी। घटना से एक दिन पूर्व तेजपाल शराब के नशे में घर लौटा था, जब दरवाजा नहीं खुला तो वह दीवार फांदकर घर में घुस आया। तेजपाल ने उसके साथ मारपीट कर गला घोंटने का भी प्रयास किया लेकिन उसे तेजपाल को धक्का दे दिया जिससे उसका सिर दीवार में जा लगा, इसके बाद उसने घर में रखे हथौडे से तेजपाल के शरीर व सिर पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गयी। बाद में उसने शव को घर में ही छिपा दिया तथा अगले दिन देर रात शव को अकेले ही घर से बाहर फेंक दिया, घर में खून को भी साफ कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौडा व कंबल भी बरामद कर लिया है। आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरी ओर घटना का खुलासा करने पर एसपी सुकीर्ति माधव ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।