IN8@तावडू….शहर के नूंह रोड पर स्थित तहसील कार्यालय में शुक्रवार को स्थानीय नंबरदारों ने तहसीलदार शालिनी लाठर को 1 ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन गत 2 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मांगों को लेकर पूरा करने को लेकर दिया।
ज्ञापन में नंबरदारों ने कहा है कि नंबरदारों का मानदेय दोगुना करना, स्मार्ट फोन, प्रधानमंत्री आयुष्मान बीमा योजना के साथ तहसील परिसर में उनके लिए आधुनिक कमरा देने की घोषणा की गई थी। इन घोषणाओं में से नंबरदारों का मानदेय तो बढ़ा दिया, लेकिन अन्य मांगों पर अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जबकि प्रदेश के नंबरदार अपनी इन मांगों को लेकर ऐडिय़ां घिस रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश की बहुत सी तहसीलों में नंबरदारों के पद रिक्त होने से राजस्व प्रक्रिया पूर्ण होने में परेशानी आ रही है। तहसील, उपमंडल व जिलाधीश कार्यालयों में इन नंबरदारों की फाइलें वर्षों से धूल फांक रही हैं।