तावडू शहर व 2 गांवों में सीएम प्लाईंग का मिठाईयों के गोदामों पर छापा

IN8@तावडू…..क्षेत्र में दीपावली से पूर्व सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना पर मिलावटी मिठाईयों के गोदामों पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग द्वारा मिठाई प्रतिष्ठानों पर छापा मारने की खबर से शहर के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया और दुकानों के शटर बंद नजर आए। सीएम फ्लाइंग की टीम ने तावडू उपमंडल के गांव गोगजाका और पढैनी सहित शहर के 1 गोदाम पर छापा मारकर सेंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया।


सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी के उप निरीक्षक लोकपाल ने बताया कि सीएम फ्लाइंग डीएसपी वीरेंद्र सिंह को मिली सूचना के निर्देश पर शहर व क्षेत्र में मिठाई के गोदामों में छापेमारी कर सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि तावडू के गांव गोगजाका व पढैनी और शहर के 1 दुकानदार के गोदामों पर मिलावटी मिठाई बनाकर बाजारों में भेजी जा रही है। जिसकी सूचना के बाद वह नूंह खुफिया विभाग की टीम व फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर दीपक चौधरी को साथ में लेकर गांव गोगजाका में सद्दाम मिष्ठान भंडार, गांव पढैनी में तंवर स्वीट्स व तावडू में प्रवीण स्वीट्स पर छापेमारी की गई।

जहां कई क्विंटल मिलावटी मिठाईयां मिली। उन्होंने बताया कि जल्दी ही लिए गए सैम्पलों को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिया गया है। विभाग की ओर से त्यौहारी सीजन में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि लोगों में मिलावटी मिठाई नहीं पहुंच सके और बीमारी का प्रकोप नहीं बढे।