- पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
- परिजनों में मचा कोहराम, गांव में दौडी शोक की लहर
दीपक वर्मा@ शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव टपराना में बीती देर रात तेज रफ्तार ट्रक द्वारा कार में टक्कर मार दिए जाने से कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर डाॅयल 112 मौके पर पहुंची तथा कार में फंसे युवकों के शवों को किसी प्रकार बाहर निकाला तथा घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। सूचना पर मृतकों के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। दो युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड गयी है।
जानकारी के अनुसार झिंझाना क्षेत्र के गांव टपराना निवासी शौकीन व रिहान अपने एक अन्य साथी के साथ कार में सवार होकर किसी काम से झिंझाना जा रहे थे, बताया जाता है कि तभी सामने से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार असंतुलित होकर सडक पर पलट गयी जिससे शौकीन व रिहान की कार में बुरी तरह फंस जाने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इसी बीच वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरांे ने मामले की जानकारी तुरंत डाॅयल 112 को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों की सहायता से कार में फंसे शौकीन व रिहान के शवों को बाहर निकालकर घायल को तुरंत उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की सूचना मृतकों व घायल के परिजनों को दी जिससे उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड गयी है।