IN8@सोहना….तेज रफ्तार में दौड़ रहे बेलगाम वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। जिससे आए दिन सडक़ हादसे हो रहे है। बुधवार को लोहड़ी वाले दिन तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़ रहे एक 10 टायरा ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय दिनेश पुत्र जयपाल निवासी गांव हसनपुर उलेटा, थानाक्षेत्र रोजकामेव के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक सडक़ पर वाहनों की ज्यादा आवाजाही का फायदा उठाकर घटनास्थल पर ट्रक को छोडक़र खुद घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा है। हादसे की सूचना पाकर शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और मृतक का शव कब्जा पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस का कहना है कि अज्ञात ट्रक चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश सोहना शहर में एक पेट्रोलपंप पर बतौर कर्मचारी काम करता था और रोजाना की तरह ही अपने गांव-घर से मोटरसाइकिल पर यहां आया था। सकरात के त्यौहार को लेकर जब वह पेट्रोलपंप से मोटरसाइकिल पर बाजार में मिठाई सामान आदि खरीदने के लिए अभी सोहना सिटी थाने के समीप पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़े आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अचानक टक्कर लगने से वह मोटरसाइकिल से उछल कर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।