तैयब हुसैन को जजपा का जिला अध्यक्ष बनाने पर युवा नेता लुकमान ने किया दल बल के साथ स्वागत

IN8@नूंह,मेवात…जजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जैसे ही तैयब हुसैन घासेडिया को मेवात जिले का दुबारा से जिला अध्यक्ष बनाकर उसको जजपा की जिम्मेदारी सौंपी। वैसे ही तैयब हुसैन के कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिला अध्यक्ष बनते ही तैयब हुसैन के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश के अध्यक्ष निशान सिंह, नैना चौटाला व दिग्विजय सिंह चौटाला का आभार जताया।

इस दौरान भाजपा के युवा नेता लुकमान पिथूूरपुरी ने दल बल के साथ बडकली चौक से चलकर ढोल नगाड़ा, फूल मालाओं सहित आतिशबाजी करते हुए अपने सैकड़ों साथियों के साथ तैयब हुसैन के कार्यालय पर पहुंचकर जजपा का दोबारा जिलाध्यक्ष बनने पर जोरदार स्वागत किया। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी तैयब हुसैन के कंधों पर पार्टी के नेताओं ने सौंपी है वह उस पर पूरा पूरा खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि तैैैयब हुसैन ने पार्टी को मेवात में जमीनी स्तर से सीचा है। आज मेवात में जजपा का काफी जनाधार बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि आगे भी तैयब हुसैन घासेडिया के नेतृत्व में मेवात में पार्टी लाखों कार्यकर्ताओं को जोड़कर सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। इस दौरान तैयब हुसैन ने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वो अपनी ईमानदारी ,निष्ठा और कर्तव्य का पालन करते हुए पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ,विधायक नैना चौटाला व दिग्विजय सिंह चौटाला का आभार जताते हुए कहा कि जो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह सभी कार्यकर्ताओं को एक समान एक साथ लेकर मेवात में लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम करेंगे और लोगों की समस्याओं को समाधान कराने के लिए दिन रात उनकी सेवा करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं, वह सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर मेवात में पार्टी के साथ युवाओं को जोड़कर पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जोड़ने का काम करेंगे। इस दौरान हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद, समसुद्दीन गुमल, नोमान पिथूरपुरी, अज्जू अडबर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तैयब हुसैन का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।