त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड डिस्टलरी ने हाई स्कूल में बालिकाओं के बैठने के लिए भेट किए फर्नीचर

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के साबितगढ़ करौरा त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड डिस्टलरी यूनिट साबितगढ़ द्वारा सी एस आर कार्यक्रम के तहत ग्राम करौरा ब्लॉक अरनिया के कन्या जूनियर हाईस्कूल में बालिकाओं के बैठने के लिए फर्नीचर प्रदान किए गए।

बताया जा रहा है इस विद्यालय में बालिकाओं को बैठने के लिए बहुत कम फर्नीचर था इसकी सूचना जब त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड डिस्टलरी यूनिट साबितगढ़ करौरा के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर वाचा दा छात्रों को पढ़ाने के लिए फर्नीचर मुहैया कराया जिससे स्कूल के टीचरों ने यूनिट के सभी अधिकारियों के सहयोग की सराहना की।


इस अवसर पर मानव संसाधन एवं प्रशासन प्रमुख संजय मिश्र ने स्कूल की बालिकाओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम में अनिल सिसोदिया,ग्राम प्रधान राजेश गोधरी ,सुशीला देवी प्रधानाध्यापक, जतन स्वरूप जसवंत सिंह, भगवंत सिंह मास्टर व समाजसेवी अनंग भारद्वाज, मु्ख्य शिक्षिका,भूपेश शर्मा,सुमित आदि उपस्थित रहे।