त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शान्ति पूर्ण कराने की थाना प्रभारी ने कमर कसी

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी ने गांव चिरौरी मुढाखेड़ा झंडूचेर तारा सिंह की मढैया में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी व संभ्रांत लोगों की बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए सख्त कार्रवाई करने की चेतावनीदी है|


मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गांव में जगह-जगह बैठक कर शान्ति पूर्ण चुनाव कराने की थाना प्रभारी ने कमर कस ली है थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह, ने गांव चिरौरी मुढाखेड़ा तारासिंह मड़ैया झंडू घेर के प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी व संभ्रांत लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह, ने कहा 29 अप्रैल को होने वाले चुनावों में शांति व्यवस्था बनाए रखें|

गांव में कोई भी प्रत्याशी वोट के लालच में शराब वितरण ना करें फर्जी वोट बिल्कुल नहीं डालें जिसको लेकर कोई विवाद हो अगर इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा उन्होंने कहा है कि अगर गांव में कोई अवैध बनी हुई शराब वितरण करता है या कोई प्रत्याशी रुपए बांटता है या कोई व्यक्ति शराब पीकर उत्पात मचाता है उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें |

उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा इसलिए सभी प्रत्याशी भाई चारे के साथ चुनाव लड़े उन्होंने कहा गांव के किसी व्यक्ति के सामने कोई परेशानी हो तो तुरन्त आकर थाने में मिल सकते हैं किसी दलाल को कोई लाने की जरूरत नहीं है आपस में भाईचारे साथ रहे बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा ध्यान दें |

पुलिस गरीबों के साथ है गुंडों के साथ नहीं इसलिए गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठक में संभावित प्रत्याशी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।