थीलिसिमिया पीड़ितों को नहीं मिल रहे खून चढ़ाने के लिए फिल्टर


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर-जिला अस्पताल बुलन्दशहर में थीलिसिमिया पीड़ितों को नहीं मिल रहे खून चढ़ाने के लिए फिल्टर। बिना फ़िल्टर के ही जान को खतरे में डालकर मरीज़ों को चढ़ाया जा रहा है खून।

इस विषय पर सीएमएस से पूर्व में 12 अप्रैल को देश के थीलिसिमिया पीड़ित संघ के अध्यक्ष मनवीर सिंह ने समाजसेवी व राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के प्रदेश प्रभारी पृथ्वीराज सिंह को साथ लेकर की थी शिकायत और वार्ता।

उस समय cms महोदय ने पीड़ित बच्चों के लिए दिया था एक सप्ताह में अच्छी क्वालिटी के फिल्टर उपलब्ध कराने का आश्वासन।लेकिन आजतक भी नहीं किया गया है कोई भी प्रबंध।

सिर्फ थैलेसीमिया पीड़ितों को बहकाकर और उनसे बिना सुविधा उपलब्ध कराए जा रहे हैं उनसे पूर्ण संतुष्टि के हस्ताक्षर। पीड़ितों की जान से किया जा रहा है खिलवाड़।
वीडियो में दिख रहा है थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ किया जा रहा जिला अस्पताल बुलंदशहर का अत्याचार। माननीय मुख्यमंत्री जी से की जायेगी जल्द शिकायत। तभी शायद पीड़ितों को मिलेगा न्यायl