सुरेन्द्र भाटी @ बुलन्दशहर@ ककोड़ कस्वा के मोहल्ला कुरेशियान मै एक गर्भवती महिला की पीट पीट कर हत्या जानकारी के अनुसार मृतका के भाई चाँद पुत्र बिलाल गांव नाहल थाना मसूरी जिला गाज़ियाबाद ने ककोड़ कोतवाली मै दी तहरीर मै बताया है कि मेरी बहन सेबी कि शादी 29 अगस्त 20019 को थाना ककोड़ मोहल्ला कुरेशिया चाँद पुत्र सद्दीक के साथ हुई थी शादी मै अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज़ दिया था पर सेबी का पति चाँद जेठ असलम सेबी का नन्दोई मुस्ताक निवासी थाना खुर्जा व अनस देवर व ननद नगीना शादी के बाद से ही कार कि मांग कर अक्सर मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे और मेरी बहन सेबी को हमसे मिलाने भी नहीं लाते थे इस बात को लेकर एक बार पंचयात भी कि गयी पर ये लोग नहीं माने और मारपीट करते रहते थे दस अगस्त को मेरी बहन सेबी ने परेशान होकर हमको फ़ोन पर उक्त लोगो द्वारा मारपीट करने कि बात बताई तो मेरी माँ परवीन भाई जीसन भाई सूयेब बहन कि ससुराल आये तो इन लोगो ने मेरे भाइयो व माँ के साथ भी कार कि मांग करते हुए बत्तमीजी और डरा धमकाकर भगा दिया 12 जुलाई कि शाम को मेरी बहन के पड़ोसियों ने मेरे भाई को फ़ोन पर बताया कि आपकी बहन को उसकी ससुरालवालों ने बहुत मारा पीटा है मेरी बहन छः महीने कि गर्भवती थी जिसकी हालत बिगड़ने पर उसे उसकी ससुराल वाले हॉस्पिटल बुलन्दशहर ले गए है जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी उधर ककोड़ कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |
Related Posts

वल्लभ भाई पटेल ने दृढ़ इच्छा शक्ति ने भारत को एकता के सूत्र में पिरोया: धर्मजीत त्रिपाठी
बुलंदशहर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जयंती मनाई…

बसपा के 100 से अधिक पदाधिकारियों को जॉइन कराई रालोद
सुरेन्द्र सिंह भाटी@अनूपशहर (बुलन्दशहर)बसपा के विधानसभा सेक्टर और बूथ कमेटी के सभी पदाधिकारी रालोद में शामिल बसपा के पूर्व विधायक…

विधायक ने किया शोरूम का उद्घाटन
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलन्दशहर के कस्वा ककोड़ मे क्षेत्रीय विधायक विमला सोलंकी ने ककोड़ के सिकंदराबाद रोड़ स्थित सोलंकी इलैक्ट्रोनिक एवं…