गर्मी से बचने के लिए सिर व मुंह को ढक रहे हैं लोग
दीपक वर्मा@ शामली। दिन-प्रतिदिन बढती जा रही गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सूरज की तपिश भी लोगों के शरीर को झुलसाने का काम कर रही है। बुधवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहा। बाजारांे में सुबह के समय तो भीड-भाड रही लेकिन दोपहर बाद चहल-पहल काफी कम हो गयी। गर्मी से परेशान लोग सामानों की खरीददारी कर अपने-अपने घरों को लौट गए। गर्मी व धूप से बचने के लिए लोग सिर व मुंह को ढकने के साथ-साथ छाते का प्रयोग करते भी दिखाई दिए। वहीं खेतों में लगी ट्यूबवैलों पर भी युवाओं को नहाते देखा गया।
जानकारी के अनुसार गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। तीन-चार दिन पूर्व हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी लेकिन इसके बाद एक बार फिर सूर्य की तपिश से तापमान में बढोत्तरी होने लगी। बुधवार को भी सुबह से ही गर्मी का प्रकोप बना रहा, तेज धूप लोगों के शरीर को झुलसाने का काम करती रही, बीच-बीच में आसमान में बादलों की आवाजाही भी हुई लेकिन गर्मी का प्रकोप बना रहा। सुबह के समय बाजारों में लोगों की भीड भाड दिखाई दी लेकिन दोपहर बाद चहल-पहल काफी कम हो गयी। गर्मी से परेशान लोग सामानों की खरीददारी कर जल्द ही अपने-अपने घरों को लौट गए।
इस दौरान लोग गर्मी व धूप से बचाव के लिए सिर व मुंह को ढककर निकले वहीं महिलाओं ने छातों का इस्तेमाल किया। दोपहर के समय बाजार व मुख्य मार्ग पर लोग कम ही दिखाई दिए। गर्मी के कारण लोगों को घरों में भी राहत नहीं मिल पा रही है। बुधवार को भी शहर की इलैक्ट्रोनिक्स व इलैक्ट्रिक की दुकानों पर कूलरों पंखों, फ्रिज आदि की खरीददारी गयी। कारोबार के फिर शुरू होने व ग्राहकों के आने से दुकानदारों के चेहरों पर भी काफी राहत दिखाई दे रही है। दूसरी ओर गर्मी से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित ट्यूबवैलों पर नहाने के लिए युवाओं की भीड लगी रहती है। युवाओं का कहना है कि इन दिनों पड रही गर्मी से राहत पाने के लिए वे ट्यूबवैलों पर नहा रहे हैं लेकिन नहाने के कुछ देर बाद गर्मी फिर से तंग करने लगी जाती है।