नई दिल्ली। नांगलोई इलाके में मोहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल हो गया। बताया जाता है कि जुलूस के अंत में ताजिया लेकर जा रहे लोगों ने प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए मार्ग पर जाने से मना कर दिया और दूसरी ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे।
इस पर पुलिस ने उन्हें रोका तो जुलूस में शामिल हुड़दंगियों ने पथराव कर दिया। इस घटना में 10 पुलिसकर्मी रूप से घायल हो गये। साथ ही दर्जन भर से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। उपद्रवी तत्वों ने यात्री बसों को भी नहीं बख्शा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी हुड़दंगियों को तितर बितर किया। फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात हैं।
Information coming in that violence erupted in Delhi's Nangloi during Moharram procession. Agitated crowd resorted to stone pelting, damaged vehicles including that of police
— Karn Pratap Singh (@KarnHT) July 29, 2023
Video👇of police lathicharge circulating on social media.
Official confirmation from @DelhiPolice awaited pic.twitter.com/jwQzSXNSsB
ये कारण है बवाल भड़कने का : डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को निर्धारित मार्ग पर करीब दस हजार लोगों की भीड़ मोहर्रम के जुलूस में ताजिया लेकर चल रही थी। जुलूस पूरी तरह से शांति पूर्ण था। लेकिन जुलूस के आखिरी हिस्से में ताजिया लेकर जा रहे लोगों ने प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए मार्ग पर चलने से इनकार कर दिया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूरज मल स्टेडियम के पास जुलूस मे शामिल कुछ लोग ताजिया लेकर रुक गये। बाद में जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिशें करने लगे। इस पर पहले से तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया जिस पर बवाल बढ़ गया।