प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। लॉकडाउन से अनलॉक-1 की शुरूआत हो जाने के बाद बेशक 30 जून तक सील क्षेत्रों को छोड़कर अन्य में राहत दी गई हो, मगर दिल्ली से सटे यूपी बॉर्डर,यूपी गेट,महाराजपुर, लोनी बॉर्डर,आनंद विहार और नोएडा के बॉर्डर अभी सील रहेंगे। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते बॉर्डर का सील रखा जाएगा। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय का कहना है कि दिल्ली की वजह से गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शासन से गाइडलाइन जारी होने के बाद ही बॉर्डर की सील खोलने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील रखे जाएंगे। बॉर्डर सील होने के चलते जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पास वाले वाहनों की आवाजाही ही होने दे रही है। वहीं,अगले आदेश तक बॉर्डर सील होने के चलते पूर्व की तरह ही बॉर्डर से आना-जाना हो सकेगा। खोड़ा कॉलोनी को पूर्ण रूप से सील किए जाने के बाद लोनी को भी 21 सेक्टर में बांटकर दिल्ली से सटे लोनी बॉर्डर को सील किया गया हैं। फिलहाल बॉर्डर पर कोई छूट नहीं दी जाएगी। बगैर पास वाले वाहनों को पुलिस अभी भी एंट्री नहीं होने देगी। वहीं,बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने सीमाओं को सील कर रखा हैं। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने बीते सोमवार को दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील करने का निर्णय लिया था। लॉकडाउन-2 की तरह लॉकडाउन-4 के बाद अब लॉकडाउन-5 को अनलॉक का नाम देकर गृह मंत्रालय ने 30 जून तक ढील देने की घोषणा कर दी हैं। मगर फिलहाल दिल्ली बॉर्डर,लोनी बॉर्डर और नोएडा बॉर्डर सील रहेंगे। बगैर पास वालों को गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। जिलाधिकारी ने बॉर्डर क्षेत्रों के लिए 12 प्वाइंट पर 24 मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से सटे बॉर्डर एरिया को सील किए जाने के बाद मजिस्ट्रेट भी संदिग्धों पर निगाह रखे हैं। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी बॉर्डर समेत हॉट स्पॉट इलाकों का निरीक्षण करने के बाद बॉर्डर को सील रखे जाने का निर्णय लिया हैं। इनमें महाराजपुर बॉर्डर,सिग्नेचर सिटी,यूपी गेट,तुलसी निकेतन बॉर्डर, डीएलएफ ,महाराजपुर बॉर्डर,सीमा बॉर्डर,ईडीएम मॉल,करावल नगर बॉर्डर लोनी,लाल बाग लोनी बॉर्डर,लोनी डिपो क्षेत्र शामिल हैं।
Related Posts
देहात व शहरी क्षेत्रों में विद्युत तार एवं ट्रांसफार्मर करते थे चोरी
गिरोह का सरगना एवं चोरी का माल खपाने वाले व्यापारी समेत 10 गिरफ्तार प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। देहात व शहरी क्षेत्रों…
आबकारी विभाग की दबिश में खुला न्यू राजू होटल का राज, ग्राहकों को पिला रहा था दिल्ली की शराब
गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने होटल मैनेजर…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों का ई-शिलान्यास
लोनी : मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान/वित्त आयोग, स्वच्छ…