सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। दिल्ली- हाबड़ा रेलवे ट्रैक पर चोला के गांव गांगरौल के ग्रामीणों ने ट्रैक पर अंडरपास की मांग को लेकर रविवार को जाम लगा दिया। जिससे लखनऊ से दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस को ग्रामीणों ने ट्रैक पर रोक दिया।
पौने दो घंटे के जाम से करीब 15-20 रेलगाड़ियां गंतव्य पर पहुंचने में लेट हो गई। सूचना पर रेलवे समेत पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मंगलवार को बातचीत कर समस्या के समाधान की बात पर जाम खुलवाया।
दिल्ली- हाबड़ा रेलवे ट्रैक पर मैन लाईन समेत डेडिकेटेड फ्रंट कॉरीडोर के द्वारा दूसरी ट्रैक पर काम चल रहा है। चोला के गांव गांगरौल निवासी ग्रामीणों ने रविवार को अंडरपास की मांग को रेलवे ट्रैक पर महिलाओं समेत बैठकर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी कृषि जमीन, शमशान घाट व अन्य कार्य रेलवे ट्रैक के उस पार हैं। अंडरपास न होने से उन्हें करीब आठ से दस किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। जाम की सूचना से रेलवे समेत जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। रेलवे के अधिकारी समेत एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
और ग्रामीणों से बातचीत की। प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को बुलंदशहर बातचीत कर समस्या का समाधान करने पर ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को खोला। रेलवे ट्रैक पर तेजस एक्सप्रेस करीब एक घंटे खड़ी रही। वहीं जाम से करीब 15-20 ट्रेन अपने गंतव्य पर दो घंटे बिलंब से पहुंची|
अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया। मंगलवार को रेलवे अधिकारियों और ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान कराया जाएगा
रविन्द्र कुमार
एडीएम प्रशासन, बुलंदशहर
अंडरपास की मंजूरी रेलवे बोर्ड द्वारा की जाती है। जिसमें करोड़ों की लागत आती है। उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
जावेद अख्तर
उपमुख्य अभियंता, रेलवे