रोस्टर का उल्लंघन कर खोली गयी थी साडी की दुकान
पुलिस ने लिखित में माफी मांगने पर दोनों को छोडा
दीपक वर्मा@ शामली। लाॅक डाउन में रोस्टर के बावजूद प्रतिबंधित दुकान खोलना ग्राहक व दुकान मालिक पर भारी पड गया। दुकान पर पहुंचे ग्राहक को कपडा दिखाने के दौरान पुलिस को आता देखकर दुकान मालिक ने ग्राहकों व खुद को दुकान में बंद कर बाहर से शटर का ताला लगवा दिया। शक होने पर पुलिस ने दुकान खुलवाकर दुकान मालिक व ग्राहकों को बाहर निकाला तथा कोतवाली ले आई जहां दुकान मालिक व ग्राहक दोनों ने पुलिस के समक्ष लिखित में माफी मांगी। बाद में पुलिस ने कडी चेतावनी देकर उन्हें छोड दिया।
,जानकारी के अनुसार शहर निवासी एक व्यक्ति की कबाडी बाजार में साडी की दुकान है। गुरुवार को रोस्टर के अनुसार रेडीमेड गारमेंट, साडी सेंटर सहित अन्य दुकानें बंद थी जबकि दूसरे व्यापार की दुकानें खुली थी लेकिन इसके बावजूद भी व्यापारी ने अपनी दुकान खोलकर उसका शटर गिरा रखा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग उसकी दुकान के निकट पहंुचे तथा कपडे की दुकान के बारे में पूछा, जिस पर व्यापारी ने खुद को कपडा व्यापारी बताते हुए अपनी दुकान में अंदर बुलाकर कपडा दिखाना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस का सायरन सुनकर व्यापारी ने अपने पुत्र को दुकान बंद कर बाहर से शटर का ताला लगाकर चाबी निकट ही स्थित एक घडीसाज को देने को कहा जिस पर उसके पुत्र ने दुकान का शटर बंदकर ताला लगा दिया। इसी दौरान दो पुलिसकर्मी दुकान के बाहर आकर बैठ गए। कई घंटे तक दुकान मालिक व ग्राहक दुकान में ही बंद रहे। इसी दौरान कुछ लोगों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दे दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा चाबी मंगवाकर दुकान खुलवाकर दुकान मालिक व ग्राहकों को बाहर निकाला तथा कोतवाली ले आई। पुलिस ने कपडा लेने पहुंचे ग्राहक की बाइक भी अपने कब्जे में ले ली। पुलिस ने दुकान संचालक को जमकर फटकार लगायी तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी जिससे घबराए दुकानदार ने पुलिस से लिखित में माफी मांगी वहीं ग्राहक ने भी पुलिस के समक्ष खेद जताते हुए अपनी बाइक को दिलाने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कडी चेतावनी देकर छोड दिया। गौरतलब है कि कई दुकानदार रोस्टर का उल्लंघन कर अपनी दुकानों को खोल रहे हैं। बुधवार को एसडीएम ने बाजारों में घूमकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे जो रोस्टर का उल्लंघन कर दुकान खोल रहे हैं।