दर्जनों श्रमिकों ने डीएम से मिलकर लगाई वेतन दिलाने की गुहार
दीपक वर्मा@ शामली। शहर की विभिन्न दुकानांे पर काम करने वाले श्रमिकों ने दुकान संचालकों पर अप्रैल माह का पूरा वेतन देने से साफ इंकार करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब दर्जनों श्रमिकों ने डीएम से मिलकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वे शहर में विभिन्न दुकानों पर काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लाॅक डाउन होने के कारण शहर की सभी दुकानें बंद थी, अब सरकार के आदेश के अनुसार शहर की दुकानें समय अनुसार खुलने लगी है। उनका आरोप है कि दुकान मालिकों ने मार्च महीने में उनका वेतन रोक लिया था, किसी भी श्रमिक को पूरा वेतन नहीं दिया, किसी को महीने का आधा तो किसी को तिहाई वेतन ही दिया गया जबकि अप्रैल माह का पूरा वेतन से दुकान संचालकों ने साफ इंकार कर दिया है। श्रमिकों ने कहा कि लाॅक डाउन अभी तक चल रहा है और पता नहीं कितने दिन चलेगा। वेतन न मिलने के कारण उनकी माली हालत भी ठीक नहीं है और परिवार के सामने भुखमरी की समस्या खडी हो गयी है। वे दुकान से मिलने वाले वेतन से ही अपना घर चलाते हैं। जब उन्होंने दुकान मालिक के सामने अपनी समस्या रखी तो उन्होंने वेतन देने से मना कर दिया। श्रमिकों ने डीएम से दुकान संचालकों को निर्देश देकर उनका वेतन दिलाने की गुहार लगायी है। इस मौके पर अनुज कुमार, गौरव जैन, रजत, संदीप कुमार, उमेश, नितिन, सुधीर गर्ग, संदीप उपाध्याय, विकास शर्मा, अनुज, योगेश, विकास, निशांत, शुभम आदि भी मौजूद थे।