IN8@पटौदी…..देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर पूर्व विधायक बिमला चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पटौदी के गांव नूरगढ़ मेंं पूर्व विधायक बिमला चौधरी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह ने भारत से ब्रिटिश हकुमत को उखाड फैंकने में अहम किरदार निभाया था। वे देश को आजाद कराने के लिए अपने साथियों राजगुरु और सुखदेव के साथ हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए। इन्हें कभी भुलाया नही जा सकता है।
देश को आजाद कराने की मुहिम में जुडे महान क्रांतिकारी योद्धाओं भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को आज के ही दिन 1931 में फांसी के फंदे पर लटकाया गया था। हर वर्ष 23 मार्च को उनके बलिदान दिवस के रुप में मनाया जाता है। इंकलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद करने वाले तीनों वीर आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर उनके साथ नूरगढ के सरपंच राधेश्याम, सिल्लू सरपंच हालियाकी, रामनाथ मंगवाकी, रामकुवार बोहरा, धर्म नंबरदार, बिल्लू नंबरदार नूरगढ़, गुग्गन हुसैनका, दरियाव नंबरदार हुसैनका, जीते हुसैनका, राजेश इंछापुरी, कृष्ण चौधरी आदि मौजूद रहे।