दो कबाड़ी समेत 6 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। दिल्ली से मेरठ तक निर्माणाधीन रीजनल रैपिड रेल की साइट से सामानों की चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को मधुबन बापूधाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे के 16 गाटर, कटे हुए गाटर के 6 पीस, 4 शटरिंग पाइप, वजन उठाने वाली 4 सीलिंग, तंमचा बरामद किया गया।
सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना प्रभारी नीरज सिंह तोमर, एसआई प्रदीप शर्मा की टीम ने बुधवार देर रात मुखबिरक की सूचना पर अनस पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ नूर मोहम्मद उर्फ नूर अहमद, अनस पुत्र इकबाल निवासी पीर वाली गली रावली रोड़ मुरादनगर को राईसमील मोरटा के पास से गिरफ्तार किया गया।

अनस पुत्र इकबाल पर 2018 में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। जो कि जमानत पर चल रहा है। जिसके खिलाफ मोदीनगर व मुरादनगर थाने में 7 मुकदमें दर्ज है। पकड़े गए दोनों आरोपी कबाड़ी मोहम्मद अलीजान पुत्र जान मोहम्मद निवासी जोहड मोरटा को चोरी का माल बेचते थे। जिसके पास से भी चोरी का माल बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी दिल्ली मेरठ रास्ते पर निर्माणधीन रेपिड रेल के निर्माण कार्यों में प्रयुक्त लोहे के सामानों को रात में चोरी करते थे। चोरी के माल को कबाड में बेचकर अय्याशी करते थे।

सीओ कविनगर ने बताया इसके अलावा मधुबन बापूधाम पुलिस ने बंद मकान एंव फ्लैटों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नीरज सिंह तोमर, एसआई हरिओम वर्मा की टीम ने राहुल पुत्र स्व: अशोक , सन्नी उर्फ जुल्ला पुत्र मुकेश निवासी काशीराम योजना मधुबन बापूधाम को गुरुवार सुबह चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर चोरी के दरवाजों के 20 हैंडल, 5 चिटकनी, 10 कुंडे, कॉपर का तार, पीतल के स्टोपर, तंमचा, कारतूस आदि बरामद किया है। वहीं चोरी का माल बेचने वाले कबाड़ी आरिफ पुत्र इमामुद्दीन निवासी काशीराम मधुबन बापूधाम को गिरफ्तार किया गया।
राहुल पर गैंगस्टर के मुकदर्ज है, जो कि जमानत पर चल रहा है। आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में दिन के उजाले में कचरा उठाने के बहाने पहले बंद मकान एवं फ्लैटों की रैकी करता था और फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी के माल को बाहर ले जाकर कबाड़ी को बेच देता था। राहुल पिछले काफी समय से फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। आरोपी के खिलाफ कविनगर व मधुबन बापूधाम थाने में 3 मुकदमें दर्ज है।