दो घरों में हथियार के बल पर लूटपाट

IN8@तावडू,…. शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और आए दिन कोई न कोई घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के वार्ड नंबर 7 में सामने आया है। जहां चोरों ने हथियारों के बल पर डकैती कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपए तो लूटे ही साथ में घर के सदस्यों को बंधक बनाकर मारपीट भी की। पुलिस ने पीडि़त एक व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात 10-12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
शहर के वार्ड नंबर 7 शिव कालोनी निवासी राजेश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि हर रोज की भांति गत रात्रि वह अपने परिवार के साथ सो गया। रात्रि साढ़े 12 बजे के लगभग कुत्तों के भोंकने की आवाज आई तो उसने मकान से बाहर आकर देखा तो गली में 2 व्यक्ति खड़े थे और उसे देखते ही आगे की तरफ चले गए।

उसी समय शिव कलोनी निवासी मुकेश दिखाई दिया। जिसे उसने आवाज देकर बुलाया और अन्य व्यक्तियों को देखने के लिए वह व मुकेश तथा उसकी पत्नी ने घर के पीछे जाकर देखा तो कुछ आवाज आ रही थी। जिस पर मुकेश ने आवाज लगाकर पूछा कौन है तो उसी समय 10-12 व्यक्ति जिनके हाथों में देशी कट्टा, लोहे की रॉड थी ने उसका घर पूछा और उसे उसके घर में घुस गए व उसके परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर बरामदे में बिठा लिया। जिनमें से कुछ लोग हथियार लेकर उनके पास खड़े रहे और अन्य व्यक्तियों ने अलमारी से 8-9 हजार रूपए नगद, सोने के कुंडल, 2 सोने की अंगूठी, 1 सोने की चेन, 1 जोड़ी कानों की बाली, 1 जोड़ी टॉप्स, 2-3 जोड़ी चांदी की पाजेब, उसकी पत्नी के कानों के टॉप्स, अंगूठी व उसका मोबाइल तथा लेपटॉप छीन कर ले गए। उसी प्रकार उन्होंने उसके पड़ौसी मुकेश के भाई श्रीभगवान के मकान में भी वारदात की तथा जाते समय धर्मवीर की पत्नी को भी चोटें मारी और 2-3 फायर कर मौके से फरार हो गए।

श्रीभगवान के यहां 3 तोला सोना चूड़ी, 1 सोने की चेन, कान के टॉप्स, हंसली, कुंडल, 4 अंगूठी व 1 लाख रूपए नगद लूट कर ले गए। मौके पर मौजूद इमरती ने बताया कि उसके कान व हाथ पर लूटेरों ने चोटें मारी तथा उसकी पुत्रवधु को भी गंभीर चोटें पहुंचाई। इस घटना को लेकर शहर में दहशत का माहौल बन गया। घटना को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोग शहर थाना प्रभारी बिलासा राम से मिले। जहां उन्होंने पुलिस की लापरवाही का खुलासा किया। शहर में पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। लोगों का कहना था कि नाईट कर्फ्यू में भी इस तरह की वारदात होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
वहीं थाना प्रभारी बिलासा राम ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी ऐंगल से मामले को ट्रेस करने में जुटी है।