नई दिल्ली। बात-बात पर दूसरों के मामलों में टांग अड़ाने और हमेशा सीख देने वाला अमरीका खुद अपने देश के बिगड़े हुए हालात सुधारने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा। अवैध बंदूकों और इससे होने वाली मौतों का मामला टेक्सास की घटना के बाद से सुर्खियों में है।
इस मामले में दुनियाभर में अमरीका की किरकिरी हो चुकी है।अब अमरीका के फ्लोरिडा से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो साल के बच्चे ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि गलती से गोली से चली। मां-बाप ने बंदूक में गोली भरकर ऐसे ही रख दी थी। बच्चे ने बंदूक उठाकर फायर कर दिया।
पुलिस जब पहुंची तो पति को सीपीआर रे थी पत्नी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सोमवार को इमरजेंसी सर्विस नंबर 911 पर फोन आया कि एक बच्चे ने फ्लोरिडा में पिता को गोली मार दी है। हम ऑरलैंडों के पास जब पीड़ित के घर पहुंचे तो देखा की बच्चे की मां मैरी आयला अपने पति रेगी मैब्री कको सीपीआर (मुंह के जरिए सांस) दे रही हैं। हमने रेगी को अस्पताल पहुंचाया, मगर वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। आयला और रेगी के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक पांच महीने का बच्चा भी है।