-पटेलनगर में धर्म परिवर्तन की सूचना से मची खलबली
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्र्रवाई: जिलाधिकारी
विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। साहिबाबाद के करहैड़ा में बौद्ध धर्म अपनाने की घटना का मामला अभी थमा नही था कि रविवार को फिर पटेल नगर में बौद्ध धर्म अपनाने की अफवाह फैल गई। इस अफवाह ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मचा दी। पुलिस-प्रशासन के लिए भी यह एक चुनौती का विष्य है कि आखिर कौन है जो शहर की फिजा बिगाडऩे का काम कर रहा है। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने धर्म परिवर्तन किए जाने की किसी भी घटना से इनकार किया है। अधिकारियों ने कहा कि धम्म दीक्षा ली गई है।
न कि धर्म परिवर्तन हुआ है। धर्म परिवर्तन को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्र्रवाई की जाएगी। उधर, आयोजनकर्ताओं का भी कहना है कि यह दशहरा का सामान्य कार्यक्रम था। बता दें कि द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया गाजियाबाद द्वारा रविवार को सम्राट अशोक धम्म विजयदशमी के पावन पर्व को ‘अशोक धम्म उत्सवÓ त्ररत्न बुद्ध वंदना एवं दीक्षा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन पटेल नगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपासक अमीचंद कौशल तथा संचालन समिति के महासचिव सुंदर पाल गौतम ने किया। शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर बुद्ध वंदना के साथ हुआ।
बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के 16 फरवरी 2020 को हुए धम्म दीक्षा एवं पुरस्कार वितरण समारोह में जिन उपासक-उपासिकाओं ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण की थी। करीब 100 लोगों को द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया शाखा गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट गंगा शरण बब्लू ने दीक्षा के प्रमाण पत्र वितरित किए और सभी के समक्ष अपना 16 फरवरी 2020 के कार्यक्रम का हिसाब सार्वजनिक किया।
बुद्ध वंदना एवं धम्म देशना का कार्यअमीचन्द कौशल ने कराया। धम्म ग्रंथ ह्यधम्मपदö का पठन-पाठन सुंदर पाल गौतम ने किया। कार्यक्रम में आए सभी उपासकों ने पुष्प अर्पित कर सम्राट अशोक धम्म विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अशोक सम्राट के जीवन के और उनके धम्म प्रचार प्रसार के बारे में लोगों को विस्तार से अवगत कराया।
हरबीर ने एक गीत के माध्यम से बुद्ध के धम्म को समझाया और गार्गी गौतम बिटिया ने कविता सुनाई जो सभी को बहुत पसंद आई। इस दौरान अमीचंद कौशल, सुखपाल सिंह, शीशपाल सिंह, आनंद प्रकाश, स्वरूप चंद्र, लिखि चंद, कुंवरपाल, प्रवेश कुमार, सुंदर पाल गौतम, एडवोकेट गंगा शरण बबलू, राम किशोर, बीर सिंह, जयसिंह, ज्ञानचंद, औम प्रकाश, हरवीर, चंद्रभान, ब्रजवीर, सीपी सिंह, चन्द्र भूषण, शान्ती स्वरूप, अमर, जूली, देवेंद्र गौतम, किशन लाल, सत्य प्रकाश, सुनील कुमार, जुगनू गौतम, गार्गी गौतम, आकाश, शिवम, अमर बौद्ध एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।