शामली कलाकार मंडल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
दीपक वर्मा@ शामली। शामली कलाकार मंडल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से कोरोना महामारी को लेकर धार्मिक आयोजनों पर लगायी गयी रोक को हटाने की गुहार लगायी है। कलाकारों का कहना है कि धार्मिक आयोजनों पर लगी रोक के कारण कलाकारों के सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शामली कलाकार मंडल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में लाॅक डाउन के कारण सभी कलाकारों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पिछले करीब 90 दिनों से सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों, कीर्तन, चैकी, जागरण के व्यवसाय से जुडे साउंड, साज सज्जा भवन एवं झांकी आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है। आयोजन न होने के कारण कलाकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शासन ने शादी विवाह एवं अन्य व्यवसाय को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कार्य करने की अनुमति प्रदान की गयी है उसी प्रकार कलाकारों और उनके परिवारों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम संख्या के साथ सोशल डिस्टेंस, मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करते हुए कार्यक्रमों के आयोजन को अनुमति प्रदान की जाए ताकि कलाकार अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। वहीं मंडल के कलाकारों द्वारा विधायक तेजेन्द्र निर्वाल को भी ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं के समाधान की गुहार लगायी है। विधायक ने कलाकारों को आश्वासन दिया कि वे उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर पंडित दिनेश पाठक, लालसिंह लचक, शामली जागरण मंडल के संयोजक नीरज तूफानी, उत्तम नामदेव, बंटी धीमान, निशांत पाठक, दीपक धवन, नानक, कृष्णकांत कपूर, इकराम अली आदि भी मौजूद थे।