मास्क व हेलमेट न लगाने वालों पर कार्रवाई

पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग कर काटे चालान
दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण के बीच मास्क व हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ गुरुवार को भी पुलिस का अभियान जारी रहा। पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर मास्क व हेलमेट न लगाने वालों के चालान काटकर मोटा जुर्माना वसूला। दूसरी ओर गढीपुख्ता पुलिस ने भी अनलाॅक-1 का उल्लंघन करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा घर से बाहर निकलने वाले प्रत्येक नागरिक को मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है लेकिन लोग पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं। बाजारों में बाइक सवार न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ चालान काटने का अभियान शुरू किया है। पुलिस प्रतिदिन दर्जनों वाहनों के चालान काट रही है लेकिन लोग इसके बावजूद भी पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं। गुरुवार को पुलिस ने विजय चैंक, फव्वारा चैंक, हनुमान रोड, गुरुद्वारा तिराहा पर हेलमेट व मास्क न लगाने तथा बाइक पर तीन सवारियां बैठाने के आरोप में बाइक सवारों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को अनलाॅक-1 का पाठ पढाते हुए मास्क व हेलमेट न लगाने पर बाइकों को सीज करने की भी चेतावनी दी। दूसरी ओर गढीपुख्ता पुलिस द्वारा भी हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के साथ-साथ मास्क न लगाने वाले कार चालकों के खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोक लिया। कार में सवार लोगों ने मास्क नहीं लगा रखे थे जिसके चलते पुलिस ने कार सवार चार लोगों जावेद हसन, हारून, मतलूब व इकरान निवासीगण घाटमपुर अम्बेहटा थाना नकुड जिला सहारनपुर के खिलाफ अनलाॅक डाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।