सुरेन्द्र सिंह भाटी@ककोड़ कोतवाली के गांव अलौदा जागीर में डीजे की गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में फायरिंग व लाठीडंडों के हमले में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। पीड़ित की तरफ से आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गांव निवासी सचिन पुत्र लौकेश ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि शनिवार रात उसके यहां मां का जागरण चल रहा था। कार्यक्रम में रिस्तेदार समेत अन्य लोग शामिल थे।तभी टिंकू पुत्र केपर,जीतू,अजय, राजकुमार पुत्रगण उकपाल,नीरज पुत्र चिनतू,मोनू पुत्र धीरज कुलदीप पुत्र हपी व कपिल पुत्र दयाराम हाथों में तमंचे व लाठीडंडें लेकर आए। और आते ही दो राउंड फायरिंग के साथ हमला कर दिया। जिसमें दीनौल निवासी देवेन्द्र, बौबी,रेनू खबरा निवासी रोहित, इसमाले निवासी सोनू तथा अलौदा निवासी सुदेश, मुरली व लौकेश घायल हो गए।
अचानक हुए हमले में धार्मिक कार्यक्रम में अफरातफरी के साथ चीखपुकार मच गई। जागरण देख रहे लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि धार्मिक कार्यक्रम रास्ते पर चल रहा था। तभी डीजे की गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ।
ककोड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम में हुई मारपीट की जांच की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।