सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जिला कारागार बुलन्द शहर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। बंदियों द्वारा कई दिनों से इसकी तैयारी की जा रही थी। कारागार को शानदार तरीके से साफ-सफाई करके सजाया गया था। इसके लिए कलर, पैंट, सजावटी सामान, प्राकृतिक फूल व विजली की सजावट शामिल है।दिन में शिव आराधना,रुद्राभिषेक व पूजन अर्चन का कार्य बंदियों द्वारा किया गया।
सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें शिव-पार्वती की झांकी, शिव-पार्वती विवाह,शिव-पार्वती वारात व शिव ताण्डव आदि प्रमुख थे।सारे बंदियों द्वारा कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लिया। व कार्यक्रमों का आनंद लिया।
इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कारागार में एक तरफ जहां बंदियों की विभिन्न छुपी हुई कला व हुनर को निखारना होता है वहीं दूसरी तरफ उन्हें विभिन्न कारणों से उत्पन्न तनाव व अवसाद से दूर रखना है।ताकि उनमें तनाव व अवसाद से मानसिक विकृतियां न उत्पन्न हो,और वह आत्मदाह की तरफ न अग्रसर हों।