हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों से हुई मारपीट तीन बच्चे घायल

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के शिकारपुर : नगर के हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में एक दिन पहले स्कूल के दो विद्यार्थियों में आपसी विवाद हो गया जिनमें से एक गुस्साए छात्र अपने साथ दर्जन भर बच्चे बुला लाया और दूसरे छात्र की जमकर पिटाई करने लगे सूचना पा कर मौके पर पहुंचे विद्यालय के पीटीआई, पीटीआई की भी जम कर की पिटाई पीटीआई को मारता देख एक दुकान पर बैठा लड़का बचाने आया तो वो भी जमकर पिटा।

पिटने वालों के हाथों में धारा-धार हथियार बताए जा रहे है हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल के पीटीआई के द्वारा बताया गया कि उपद्रवी बच्चे अपने साथ तमंचा भी लाए थे पीटीआई को बचाने आए दुकानदार की जमकर हुई धुनाई बच्चों के सर पर था खून का भूत सवार बच्चे नहीं देख रहे थे भला और बुरा बच्चों का मकसद था शायद दूसरे बच्चे को जान से खोना परन्तु कामयाब नहीं हो सके।

क्योंकि सूचना पा कर मौके पर पहुंचे थे पीटीआई बच्चों के सर पर जो भूत सवार था पीटीआई के साथ की पूरी वारदात घायल हुए पीटीआई को उपचार हेतु शिकारपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उनका उपचार कराया गया दुकानदार का एक बच्चा हुआ था अधिक चोटिल जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल कर दिया गया रेफर शिक्षा का मन्दिर बना अखाड़ा जहां पर चले थे चाकू और लाठी-डंडे मौके पर पहुंची शिकारपुर पुलिस को देख मौके से हुए फरार बच्चे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन-चार व्यक्तियों को पुलिस ने उठा लिया है।

हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल के पीटीआई ने बताया कि शिकारपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है पांच लोग नामदर्ज व दस लोग अज्ञात है सभी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है इस मामले की पूरी जानकारी हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल के पीटीआई ने दी है जब इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी करनी चाही तो सम्बन्धित अधिकारी कोई सन्तुष्ट जवाब नहीं दे पाए । इस मामले में थाना इंचार्ज शिकारपुर का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा कोई मामला आता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।