-नंदी पार्क गौशाला में चला सफाई अभियान
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। हिंडन नदी के पास नगर निगम द्वारा संचालित नंदी पार्क गौशाला में म्युनिसिपल कमिश्रर की फटकार का असर रविवार सुबह देखने को मिला। म्युनिसिपल कमिश्रर दिनेश चंद्र सिंह ने विगत शनिवार को नंदी पार्क गौशाला मे निरीक्षण किया था। सफाई व्यवस्था संतोष जनक नहीं पाए जाने पर फटकार लगाते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। रविवार को छुट्टी के दिन भी म्युनिसिपल कमिश्र दिनेश चंद्र सिंह के आदेश पर पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी एवं नंदी पार्क प्रभारी डॉ.अनुज कुमार ङ्क्षसंह के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने विशेष सफाई अभियान चलाया। डॉ.अनुज कुमार सिंह,उद्यान निरीक्षक दिनेश शर्मा,अजय कुमार व नंदी पार्क के कर्मचारियों तथा उद्यान विभाग के मालियों ने मिलकर साफ-सफाई की। वहीं,गौशाला में गौवंशों को तपती धूप से बचाने के लिए पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए फल,छायादार पौधे रोपित किए गए। म्युनिसिपल कमिश्र दिनेश चंद्र सिंह ने नंदी पार्क गौशाला में चलाए गए विशेष सफाई अभियान और वृक्षारोपण को लेकर डॉ.अनुज कुमार सिंह समेत टीम की भरी भूरी प्रशंसा की। इसके अलावा म्युनिसिपल कमिश्र के आदेश पर शहर में नगर निगम का नालों की सफाई के लिए अभियान जारी है। निगम के सभी 5 जोन अंतर्गत सिटी,कविनगर,विजयनगर,मोहननगर और वसुंंधरा जोन क्षेत्र में सभी छोटे-बड़े नालों की तलीझाड़ सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं। म्युनिसिपल कमिश्रर ने बताया गौशाला में गायों की छाया के लिए अलग-अलग छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किए गया है। भीषण गर्मी में छायादार पौधों के नीचे गाय विश्राम करती हैं। यही नहीं बरसात में गंदगी की वजह से मनुष्य के साथ जानवरों में भी तमाम प्रकार की बीमारियां फैलती है। इससे बचने के लिए गोशाला में सफाई काफी जरूरी है।