नई टीम सेक्टर -14 को सुंदर, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में सफल होगी: बक्शी

IN8@गुरुग्राम…. शहर के सेक्टर-14 रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) की नई टीम चुन ली गई है। चुनावों में उद्योगपति संजीव अग्रवाल प्रधान और युवा नेता समाजसेवी विकास वर्मा महासचिव चुने गए। दोनों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को भारी मतों से पराजित किया। दोनों नवनिर्वाचित प्रधान और महासचिव ने मंगलवार को भाजपा हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व आईआरएस अनुराग बक्शी से उनके सेक्टर 14 स्थित निवास पर मुलाकात की। चुनाव में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

अनुराग बक्शी ने प्रधान संजीव अग्रवाल और महासचिव विकास वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर बधाई और शुभकामनाएं दी। बख्शी ने प्रधान और महासचिव के अलावा अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों वरिष्ठ उपप्रधान आनंद खुल्लर, उपप्रधान जेबी शर्मा, संयुक्त सचिव साहिल राव, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र को भी जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। उनके साथ वार्ड नंबर 6 से निगम पार्षद अनूप सिंह, पूर्व प्रधान दिनेश अग्रवाल और समाजसेवी तरुण गुप्ता भी थे।

अनुराग बख्शी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नई टीम सेक्टर 14 को सुंदर, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में सफल होगी और निवासियों को रोजमर्रा की दिक्कतों जैसे पानी, बिजली, सीवर, सफाई, कचरा प्रबंधन का व्यापक और स्थाई समाधान निकालने का काम करेगी। बख्शी ने बताया कि उनका परिवार वर्ष 1984 से सेक्टर 14 में रह रहा है, इसलिए वो सेक्टर की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं।